MP Brijmohan Agarwal honored Mantri Kaur and Devashish Makhija

रायपुर (खबरगली) शहर ही नहीं अपने सूबे के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर दिल्ली से लौटी लाडली बिटिया मंत्रिप्त कौर व देवाशीष माखीजा को राष्ट्रपति रोवर रेंजर अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास पर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह व सिल्वर क्वाइन भेंट करते हुए सम्मान किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानाएं देते हुए अवार्ड मिलने तक के पूरे सफर के बारे में जानकारी ली। भगवती चरण शुक्ल वार्ड के पार्षद अमर गिदवानी तथा अरविंद दीक्षित वार्ड के पार्षद सचिन मेघानी,सांसद अग्रवाल के कालेज के सहपाठी रहे और मंत्रिप्त के पिता गुरजीत सिंह संधू भी इस मौके