Munni Mahtari of Chhattisgarh gave the gift of breath to a 45-year-old woman from Pune on this International Organ Donation Day

70- 80 दशक के बालीवुड गेटअप में नजर आई अग्रवाल समाज की महिलाएं

रेट्रो थीम पर अग्र सावन उत्सव का हुआ आयोजन

रायपुर (khabargali) अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा अग्रसेन धाम भवन में रेट्रो थीम पर अग्र सावन उत्सव का आयोजन किया गया जहां अग्रवाल समाज की महिलाएं 70 से 80 दशक के बॉलीवुड कलाकार के गेटअप में नजर आई। इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को सावन उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में अगर हमें खुशहाल रहना हैं तो हमें एक-एक पेड़ लगना जरुरी हैं इससे हरियाली तो रहती हैं साथ ही हमें ऑक्सीजन भी मिलते रहता है।