Navkar Mantra

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020 टीम का आयोजन

रायपुर (khabargali)भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2020 टीम द्वारा इस वर्ष आयोजित ऑनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों का सम्मान शहर के स्थानीय लालगंगा पटवा भवन में नवकार मंत्र के उच्चरण के बाद प्रारम्भ किया गया । इस पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में आयोजक समिति की ओर से अध्यक्ष ललित पटवा महासचिव शेखर बैद, कोषाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन एवं समाज के वरिष्ठ बुलाकी सेठिया, राजेश गोलछा, सुशील गादिया ,अखिल जैन एवं अन्य वरिष्ठ भी उपस्थित थे।