Officers and Employees Federation wrote a letter to the Chief Minister to issue an order to give four-level time scale salary

रायपुर (khabargali) शासकीय सेवक में कार्यरत कर्मचारियोंं को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने का आदेश जारी करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि शासकीय सेवकों को उनके पूर्ण शासकीय सेवाकाल में 3 उच्च वेतनमान का लाभ उपलब्ध कराने के प्रावधान हैं।