organised by Adani Foundation to enhance the creative development and team spirit of the children

अदाणी फाउंडेशन द्वारा बच्चों के रचनात्मक विकास और टीम भावना को बढ़ाने के लिए किया गया आयोजन

रायपुर (खबरगली) जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को किया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत ग्राम ताराशिव में आयोजित इस समर कैंप में आसपास के 12 गांवों के 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बच्चों को पेंटिंग, रीडिंग, मिट्टी के खिलौने बनाना, नृत्य, शारीरिक खेल, क्राफ्ट, पपेट बनाना, ओरिगामी, योग, एक्शन वर्ड गेम्स, मेंहदी, अंताक्षरी और अन्य कई शैक्षणिक व मनोरंजक गतिविधिय