पाकिस्तान में बाढ़ से मचा हाहाकार

पाकिस्तान (खबरगली) प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में हाल ही में आई बाढ़ से कम से कम 97 लोग मारे गए हैं और 44 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। रावी, सतलुज और चिनाब नदियों में जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ ने पूरे प्रांत में 4,500 से ज़्यादा गाँवों को नुकसान पहुँचाया है। प्राधिकरण ने कहा कि अब तक चल रहे बचाव और राहत कार्यों के तहत लगभग 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।