परीक्षा के लिए आवदेन शुरू खबरगली 4708 teachers will be recruited

रायपुर (खबरगली)  राज्य में जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्त्रिस्या शुरू हो जाएगी। इसका आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन अब 5000 के बजाय 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। 

विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र लिखा है। व्याख्याता कम्प्यूटर और योग प्रशिक्षक के 146 पदों को इसमें से हटा दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग से फाइनल अनुमति मिलने के बाद व्यापमं को परीक्षा आयोजित करने पत्र लिखा जाएगा।