हैदराबाद (khabargali) हैदराबाद के बिट्स पिलानी कैंपस में दो छात्रों ने इसी तरह का कमाल कर दिखाया। उन्होंने ऐसा ड्रोन बनाया है, जो रडार की पकड़ में आए बगैर बम गिरा सकता है। हॉस्टल के कमरे में यह ड्रोन अजमेर (राजस्थान) के जयंत खत्री व कोलकाता के शौर्य चौधरी ने बनाया। दोनों 20 साल के हैं।