Penpur Goganwa Khargone

सशिसं विद्या भारती ने रखा अपना पक्ष

रायपुर (khabargali) इंदौर में पेनपुर गोगांवा खरगोन निवासी 19 वर्षीय दीप्ति मंडलोई ने महज इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे ठीक से इंग्लिश भाषा नहीं आती थी। इंजीनियर प्रथम वर्ष की इस छात्रा के साथी उसकी इस कमजोरी पर मजाक उड़ाते थे। पिछले वर्ष नवम्बर को ऐसा ही एक मामला आया था इंदौर के न्यू गौरी नगर में रहने वाली 18 साल की शैल कुमारी (खुशी) ने अपनी इंग्लिश कमजोर होने के कारण खुद को फांसी लगा ली। शैल एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी, परंतु कमजोर इंग्लिश के वजह से अपने होने वाले इंटरव्यू में खुद को नाकाम मान बैठी और