Photo of Lord Ganesha and Shankar on toilet seat and doormat in Amazon company sites in Europe and America

रायपुर (khabargali) ऑनलाइन व्यापार करने वाली अमेजन कंपनी की यूरोप और अमेरिका की साइट्स में टायलेट सीट और डोरमेट पर भगवान गणेश और शंकर की फोटो लगाकर आनलाइन बेचा जा रहा है। जिसका विरोध देश भर में शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया अब इस गंभीर मामले को सर्व हिंदू समाज ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है और बायकाट अमेजन नाम से राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ दी है। कंपनी को मेल द्वारा और कस्टमर केयर पर फोन करके हिंदू देवी-देवताओं का इस तरह से अपमान करने पर घोर आपत्ति जताई गई है। साथ ही आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी को 25 नवंबर तक