PM Modi gave Rakhi gift

रायपुर में कीमत पहले 1174 रुपए, अब 974 रुपए

उज्ज्वला योजना : मुफ्त में और 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी सरकार

नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। सरकार ने बुधवार से घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी।