Purandar Mishra drove a rickshaw in the streets of Rajatalab to touch the heart of the people.

रायपुर (khabargali) ये उन्ही पुरंदर मिश्रा का नया अवतार है, जिन्हें कुछ लोग जगन्नाथ मंदिर वाले महाराज के नाम से जानते हैं तो कोई उन्हें हमर पुरंदर भैया के नाम से पुकारता है। वे इन दिनों रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भी हैं और जनता का मर्म टटोलने के सिलसिले में ही उन्होंने शुक्रवार को राजातालाब की गलियों में रिक्शा चलाया। इस पर श्री मिश्रा बोले- रिक्शा चलाने वाले भाइयों का स्नेह मुझे उनके बीच खींच लाया है।