राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन

पटना (khabargali) बिहार में गुरुवार को बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में गोपालगंज के 11, सीवान के 4 और मोतिहारी, मधुबनी और बेतिया के 2-2 लोग शामिल हैं। इसके अलावा सीवान के भगवानपुर और अरुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त हो गया। गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर खेत में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बरौली में दो, सोनबरसा और खजूरिया में एक-एक मौत हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।