रायपुर आने के लिए करें इस रुट का इस्तेमाल खबरगली This overbridge will remain closed till June 20

रायपुर  (khabargali) रायपुर-दुर्ग मुख्य सड़क पर बने दो ओवरब्रिज में बड़ी खराबी आई है। खारुन नदी ब्रिज और कुम्हारी ब्रिज पर मरम्मत कार्य सोमवार से शुरू हो रहा है। खारुन नदी ब्रिज पर लगातार रात में 30 मई तक और कुम्हारी ब्रिज पर 20 जून तक मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग करा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।