रायपुर में बड़े अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. दो महिलाओं सहित 17 गिरफ्तार

लोकेंटो ऐप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट भेजकर जिश्म के धंधे का संचालन करते थे

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं. देह व्यापार के लिए आरोपी अलग-अलग राज्यों सहित विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाते थे. लोकेंटो ऐप (locanto app) के जरिए ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट भेजकर जिश्म के धंधे का संचालन करते थे.