सुसाइड नोट भी मिला खबरगली 7 members of the same family committed suicide

देहरादून (khbargali) हरियाणा के पंचकुला में देहरादून से आए एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। यह परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने के बाद लौट रहा था, जब यह दर्दनाक कदम उठाया गया।