sensation spread in the area

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर के राजा तालाब इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मकान के कमरे से युवक की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 50 वर्षीय रत्नेश सागरकर के रूप में हुई है, जो अपने घर में अकेला रह रहा था. सोमवार देर शाम राजातलाब के कुंदरापारा इलाके स्थित उसके घर में खून से लथपथ शव पाया गया. शव के पास बिखरे खून और शव के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.