she drank poison with her two children

बालोद (khabargali) जिले के ग्राम कुरदी में देवरानी जेठानी के बीच वाद- विवाद के बाद जेठानी ने दवाई दुकान से कीटनाशक खरीदकर अपने दोनों बच्चों को पिलाया और खुद पी लिया था। अस्पताल में महिला डुमेश्वरी (31) की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य है। 

अस्पताल में 4 साल की मासूम बच्ची व 7 साल का बच्चे का इलाज चल रहा है। अब इन बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। जो भी इच्छुक व्यक्ति है, वह इनके परिवार के सदस्य से मिलकर आर्थिक मदद कर सकता है।

गुस्से में बच्चों को भी पिलाया जहर