Srichand Sundarani resigns from the post of President of Chhattisgarh Sindhi Panchayat

चुनाव तक मोहनलाल संभालेंगे जिम्मेदारी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत में लंबे समय से अध्यक्ष रहे श्रीचंद सुंदरानी ने इस्तीफा दे दिया है और अब चुनाव तक मोहनलाल तेजवानी जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह ऐलान किया गया। चुनाव मार्च तक कराना तय किया है।