tanker lorry rammed into the crowd

कर्नाटक (खबरगली) कर्नाटक के हासन जिले में गणपति विसर्जन जुलूस में एक टैंकर लॉरी के घुस जाने से तीन इंजीनियरिंग छात्रों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक बोरलिंगैया ने कहा, "कल रात 8 बजे से 8:45 बजे के बीच, एक टैंकर लॉरी ने मोसले होसल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस में लापरवाही से टक्कर मार दी।