a unique case of theft in Boriyakla of Muzgahan police station area

रायपुर (khabargali) मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। चोर पैसों से भरी दानपेटी ले गया। इसके बाद उसने ताला लगाकर नई दानपेटी वहां रख दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मंदिर में चोर नई दानपेटी किस उद्देश्य से छोड़कर गए हैं इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड और शेडार रेसिडेंसियल स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर पैसे से भरी दानपेटी ले भागे। घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह पूजा करने जाने के दौरान मिली।