वन विभाग में मिला COO का अतिरिक्त प्रभार खबरगली IFS Mayank Agarwal got big responsibility

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS ) के अधिकारी मयंक अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री अग्रवाल को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संचालनालय में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO), छत्तीसगढ़, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मयंक अग्रवाल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में पदस्थ हैं। अब उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन इस महत्वपूर्ण पद का दायित्व भी सौंपा गया है।