workshop organized in Jungle Safari on 1st September... bignews hindinews latestnews khabargali

रायपुर (khabargali) फोटोग्राफी में रूचि रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। नंदनवन जंगल सफारी में 1 सितंबर, 2024 को वाइल्डलाइफ और प्रकृति आधारित फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला कैनन टीम के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जहां कैनन विशेषज्ञ प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के बुनियादी तरीक़ों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।