worshipped as goddess Jagdalpur news hindi news latest news khabargali

जगदलपुर (khabargali) चित्रकोट जलप्रपात से कुछ दूर ककनार घाट के पास चंदेला और धर्माबेड़ा के बीच शनिवार को इ्द्रांवती नदी में मछुआरों को जाल में एक बड़ी मछली फंसी दिखी। जाल से निकालने पर इसका वजन 15 किलो से अधिक निकला है। ग्रामीणों के मुताबिक यह ’बोध’ प्रजाति की मछली है। स्थानीय ग्रामीण इसे ’बस्तर की शार्क’ कहते हैं। कभी शबरी और इन्द्रावती की पहचान रही यह मछली अब सिर्फ इन्द्रावती नदी के ककनार घाट से लेकर बोधघाट तक ही देखी जाती है। इसका जुलाजीकल नाम बोमरियस है। 

विलुप्ति की ओर बोध, संरक्षण जरूरी