युवाओं को मिलेगा लाभ खबरगली A grand Nalanda library will be built in Kawardha

कवर्धा (खबरगली) कवर्धा में बहुप्रतीक्षित नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विशेष प्रयास से राज्य शासन ने लाइब्रेरी, कैफि टेरिया व अन्य निर्माण के लिए क्त्रस् 4 करोड़ 37 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।