युवाओं ने बनाया पहला छत्तीसगढ़ी वर्चुअल क्विज शो

रायपुर (खबरगली) टाउन हॉल में आयोजित रजत महोत्सव में युवाओं ने राज्य का पहला छत्तीसगढ़ी वर्चुअल क्विज शो लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह क्विज एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनकर खेला जाता है। डिवाइस लगाने पर खिलाड़ी को सवालों की सूची और बाजू में छत्तीसगढ़ का नक्शा दिखाई देता है। सवाल के साथ एक प्रतीकात्मक आइकन जुड़ा होता है, जिसे नक्शे के सही जिले पर रखना होता है।