10 वी, 12 वी के बाद अब इन बच्चों का रिजल्ट आना बाकी .. फोटोशॉप का कमाल, बिना हँसे नही रह पाएंगे

Modi Photoshop

 

Image removed.

रायपुर (khbargali)देश मे इस बार लोकसभा चुनाव के चलते सोशल मीडिया में और टीवी चैनल के साथ अखबारों में ऐसी तस्वीरें दिखी जो ज्यादातर फेक थीं या लोगों को हंसाने के लिए सामने लाए गईं। किसी भी फ़ोटो में कैसी भी एडिटिंग के लिए एडोब का फोटोशॉप सॉफ्टवेयर पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जा रहा

Image removed.

है। जो भी कलाकार अगर फोटोशॉप पर अच्छा काम कर सकता है तो उसकी आजकल काफी डिमांड है। अब तो मोबाइल फोन में भी अच्छे फ़ोटो एडिटिंग टूल्स आ रहे है। गूगल प्ले स्टोर में भी एक से बढ़कर एक एप्स भी आ गए है। फ़ोटो एडिटिंग टूल्स का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों धड़ल्ले से जारी है । राजनीतिक पार्टियां इस सॉफ्टवेयर का बखूबी उपयोग कर रही है। ऐसी ही कुछ फोटोशॉप की हुई फोटो ख़बरगली को मिली। जिसे हम साभार लगा रहे है। प्राप्त हुए फ़ोटो के साथ टैग में लिखा था " 10 वी, 12 वी के बाद अब इन बच्चों का रिजल्ट आना बाकी है...." देखिए बिना हँसे नही रह पाएंगे। यहाँ हमारा उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचाने की कतई नहीं है।

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.