हरियाणा (khabargali) हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी गई. मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कथित गौ रक्षक बताए जा रहे हैं, जिन्होंने गौ तस्कर समझकर छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आर्यन मिश्रा 12वीं का छात्र था. वह 23 अगस्त की रात 12 बजे मैगी खाने के लिए डस्टर कार में दोस्त हर्षित और शैंकी के साथ निकला था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 23 अगस्त की देर रात उन्हें अपने मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर कार में शहर में रेकी कर रहे हैं और अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे है पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुटी है. आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरभ के रूप में की गई है।
- Log in to post comments