24 घंटे में डामरीकरण प्रारंभ नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे कन्हैया

Due to the bad roads of the city, it is becoming difficult for devotees and customers going to the market to move out, Raipur, Kanhaiya Aggarwal State Convener Satyamev Jayate Foundation, Khabargali

शहर की बदहाल सड़कों के कारण आम जनता हो रही हलकान

रायपुर (khabargali) सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर सदर बाजार, पुरानी बस्ती की सड़कों का डामरीकरण प्रारंभ नहीं कराए जाने पर आमरण करने की चेतावनी दी है ।

सत्यमेव जयते फाउंडेशन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने उक्ताशाय का बयान जारी करते हुए कहा कि नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे सबसे बड़े त्यौहार के दौरान शहर की बदहाल सड़कों के कारण श्रद्धालुओं और बाजार जाने वाले ग्राहकों का निकलना मुश्किल हो गया है । सदर बाजार, सत्ती, कंकालीपारा, बुढ़ेश्वर मंदिर, पुरानी बस्ती थाना से लाखेनगर चौक तक सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है । धूल से पूरा एरिया सराबोर है ,ठंड के मौसम में धूल के कारण सर्दी ,खांसी दमे की शिकायत लगातार बढ़ रही है ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि बदहाल सड़क का निर्माण प्रशासन तुरंत प्रारंभ कराए, सारी सड़कों का निर्माण का टेंडर जारी होने के बाद काम प्रारंभ नहीं होना दुर्भाग्य जनक है । निगम प्रशासन ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे । कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण अगर 24 घंटे में प्रारंभ नहीं हुआ तो 23 अक्टूबर सोमवार की सुबह से मैं घर/ कार्यालय में अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन करूंगा ।

Category