24 से 30 दिसम्बर को सेजबहार में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

Pandit Pradeep Mishra's story will be held in Sejbahar from 24 to 30 December, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) लखनऊ में होने वाली पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की कथा फिलहाल कैंसल हो गई है। वहां जिस तारीख से कथा होने वाली थी अब वह कथा राजधानी रायपुर के सेजबहार में होने वाली है। यह कथा 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर को होगी। इसकी जानकारी खुद प्रदीप मिश्रा ने महाराष्ट्र के धुळे में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित कथा के दौरान श्रद्धालुओं को दी। उन्होंने बताया कि यह कथा कमल विहार के रहने वाले कमल देवांगन करा रहे है।

Category