36वीं नेशनल गेम्स 2022 गुजरात तलवारबाज़ी में राज्य के आर.एस.सर्जिन ने जीता रजत पदक

Gujarat, organized in Gandhinagar, 36th National Games, RS surgeon, won silver medal, Bashir Ahmed Khan, S Bharathidasan, Sports and Youth Welfare Department, Director Shweta Sinha, Team Coach Johnson, Manager, Akhilesh Dubey, Chhattisgarh,  Khabargali
Gujarat, organized in Gandhinagar, 36th National Games, RS surgeon, won silver medal, Bashir Ahmed Khan, S Bharathidasan, Sports and Youth Welfare Department, Director Shweta Sinha, Team Coach Johnson, Manager, Akhilesh Dubey, Chhattisgarh,  Khabargali

गांधीनगर (khabargali) गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 36वी नेशनल गेम्स में चल रही फेंसिंग (तलवारबाज़ी)जो कि 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, प्रतियोगिता के दूसरे दिन एपी का व्यक्तिगत मुकाबला खेला गया, छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ी आर.एस.सर्जिन एवं एस ऍन शिवा मगेश ने दावेदारी की दोनों ने अपने अपने पुल में आर. एस.सर्जिन ने पांच में से तीन मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई वही , शिवा ने पुल में पांच मैच से तीन मैच जीतकर क्वाटर फायनल में जगह बनाई , और एक दूसरे के प्रतिद्वन्दी बने जिसे सर्जिन ने शिवा के 15-10 से हराकर सेमीफायनल में जगह बनाई, सेमी फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के आजिंक्य दुधारे के मध्य खेला गया जिसे आर.एस.सर्जिन ने 15-10 से जीतकर फाइनल पहुंचकर स्वर्ण पदक के लिए दावेदारी रखी, फाइनल में सर्जिन का मुकाबला पंजाब के उदयवीर से हुआ , इस मैच में उदयवीर ने अपनी पकड़ मजबूत रखी, सर्जिन के हाथ खोलने नहीं दिया और सर्जिन 8-15 से मुकाबला हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

रजत पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के महासचिव बशीर अहमद खान ,एवं अध्यक्ष एस भारतीदासन एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग कि संचालक श्रींमति श्वेता सिन्हा ने पदक विजेता खिलाड़ी के बधाई दी हैं, टीम के कोच जॉनसन एवं मैनेजर अखिलेश दुबे ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस बार खेल एवं युवक कल्याण विभाग कि ओर से एक माह के प्रशिक्षण शिविर का लाभ खिलाड़ियों को मिला ! छत्तीसगढ़ के चीफ डी मिशन डॉ अतुल शुक्ला एवं सहायक श्रीं रूपेंद्र सिंह चौहान मैच के दौरान उपस्थित थे

Category