अब घर बैठे बनेगा पासपोर्ट, नहीं लगाना पड़ेगा ऑफिस का चक्कर

Now passport can be made from home, no need to visit office latest news hindi news Raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में सरकार ने लोगों के लिए एक नई सुविधा मुहैया कराई है। अब पासपोर्ट बनाने के लिए ऑफिस का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही पासपोर्ट से जुड़े काम फिंगर प्रिंट्स और बायोमेट्रिक स्कैनिंग मशीन, दस्तावेजों की जांच, फोटो खींचने समेत सभी तरह के काम होंगे। 

इन राज्यों में शुरू हो चुकी यह सुविधा 

आपको बता दे मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में घर बैठे पासपोर्ट बनाने की सुविधा शुरू भी हो गई है। अब इस विदेश मंत्रालय की योजना में छत्तीसगढ़ को भी शामिल कर लिया गया है। जल्द ही छत्तीसगढ़ पासपोर्ट दफ्तर को पहली वैन मिलने वाली है। यहां वैन कहां-कहां जाएगी, इसका रूट भी तैयार किया जा रहा है। 

अधिकारी ने बताया 

पासपोर्ट अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल वैन शुरू की जा रही है। इसमें पासपोर्ट बनाने के सारे काम होंगे। लोगों को सेंटर तक नहीं जाना होगा। शुरुआत में इस वैन को वहां चलाया जाएगा जहां पासपोर्ट दफ्तर नहीं है। ताकि लोग घरों के सामने ही पासपोर्ट बनवा सकें। 

तीन दिन में बनेगा पासपोर्ट

तत्काल पासपोर्ट तीन दिन में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए शुल्क 3500 रुपए ही है। सामान्य पासपोर्ट के लिए 1500 रुपए शुल्क लिया जाता है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो हफ्ते में इसे जारी कर दिया जाता है। 

ऐसे करेंगे आवेदन

आवेदकों को passportindia.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन कर स्लॉट बुक करना होगा। 
अलग-अलग प्रक्रियाओं में मोबाइल वैन के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। 
स्लॉट बुक होने के बाद वैन तय समय पर इलाके में पहुंचेगी. जहां प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 


 

Category