अबकी बार पारा 50 के पार..भीषण गर्मी और लू का कहर जारी!

This time the temperature is above 50..scorching heat and heatwave continues to wreak havoc, temperature crossed 50 degrees in Rajasthan, heatwave alert in many states including Punjab, heatwave alert in many states including Punjab..in Rajasthan even papads are being roasted in the soil, heatwave from morning to evening, curfew in the afternoon, Khabargali

पंजाब सहित कई राज्यों में लू का अलर्ट..राजस्थान में मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं

सुबह से रात तक लू के थपेड़े, दोपहर में कर्फ्यू

नई दिल्ली (khabargali) देश का हर राज्य इस दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है. गर्मी की चपेट में न केवल मैदानी इलाके बल्कि पहाड़ी क्षेत्र भी आए है. उधर भी लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. वही मौसम विभाग ने पंजाब , दिल्ली , हरियाणा ,उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. इन दिनों लोगो भीषण गर्मी से परेशान रहेंगे तो वही अब रात में भी लू चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में अगर रात को गर्म हवाएं और लू चली तो किसानो की फसलों के लिए बहुत नुकसानदायक होगा.

दिल्ली में रेड अलर्ट जारी

देश की राजधानी में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दे कि दिल्ली ने मौसम विभाग ने 28 मई तक लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है.इस दौरान गर्म तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। IMD के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

पहाड़ भी झुलस रहे हैं

 मैदानी इलाके ही नहीं अब पहाड़ी क्षेत्र भी भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. जम्मू कश्मीर के लोगो को भीषण का सामना करना पड़ रहा है. जिस दौरान वहां पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। IMD ने 28 मई तक मौसम ऐसे ही रहने नहीं संभावना जताई है. जिसके कारण जम्मू जिला मजिस्ट्रेट ने भीषण गर्मी को देखते हुए लोगो से बाहर जाने से बचने की अपील की है.

राजस्थान में मिट्टी बने अंगारे

This time the temperature is above 50..scorching heat and heatwave continues to wreak havoc, temperature crossed 50 degrees in Rajasthan, heatwave alert in many states including Punjab, heatwave alert in many states including Punjab..in Rajasthan even papads are being roasted in the soil, heatwave from morning to evening, curfew in the afternoon, Khabargali

 राजस्थान में अब गर्मी ने उग्र रूप ले लिया है .यहां तापमान 50 पार हो चुका है. भीषण गर्मी एवं हीटवेव ने लोगों का जन जीवन प्रभावित कर रख दिया.दिन में तेज धूप और हीटवेव से तो लोग परेशान थे ही, अब रात में भी राहत नहीं है. तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. सुबह साढ़े 8 बजे तो जमीन इतनी गर्म हो गई कि नंगे पांव घूमना दुभर हो गया, बिना चप्पल-जूतों के पांव नीचे जलने लग गए थे. वाहनों पर चलने वाले लोगों को सुबह 9 बजे से ही गर्म हवा के थपेड़े लगना शुरू हो गए. जिसमें सुबह 11 से शाम छह बजे तो हालात ही खराब हो गए. एक ओर तेजधूप तो दूसरी ओर लू के थपेड़ो ने लोगों को झुलसा कर रख दिया.भीषण गर्मी में बाजारों में भीड़ कम हो गई और सड़कें सूनी नजर आई.मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक हीटवेव चलेगी. ऐसे कई जिलों में तो विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर रखा है.

प्रदेश में इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं. बीएसएफ की ओर से बुधवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया गया. इसमें बीएसएफ का जवान रेत में पापड़ सेकते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का है. यहां इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं. यह बॉर्डर एरिया बीकानेर से करीब 80 किलोमीटर दूर है. यह वीडियो भारत-पाक बॉर्डर का है. यहां तापमान 50 पार हो चुका है. इसके बाद भी बीएसएफ की महिला जवान इस भीषण गर्मी में भी गश्त करती नजर आईं.