heatwave alert in many states including Punjab..in Rajasthan even papads are being roasted in the soil

पंजाब सहित कई राज्यों में लू का अलर्ट..राजस्थान में मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं

सुबह से रात तक लू के थपेड़े, दोपहर में कर्फ्यू

नई दिल्ली (khabargali) देश का हर राज्य इस दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है. गर्मी की चपेट में न केवल मैदानी इलाके बल्कि पहाड़ी क्षेत्र भी आए है. उधर भी लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. वही मौसम विभाग ने पंजाब , दिल्ली , हरियाणा ,उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है.