अदाणी फाउंडेशन तमनार द्वारा ग्राम कुंजेमुरा में मेगा हेल्थ कैंप का सफल आयोजन

Adani Foundation Tamnar successfully organized Mega Health Camp in Village Kunjemura, Raigarh, Tamnar, Khabargali

रायगढ़, तमनार (खबरगली) अदाणी फाउंडेशन तमनार ने ग्राम कुंजेमुरा में एक मेगा हेल्थ कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह मिलूपारा और खम्हारिया के बाद क्षेत्र में आयोजित तीसरा मेगा हेल्थ कैंप था, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कुंजेमुरा बीच बस्ती में आयोजित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना था। इस शिविर में मेडिकल कॉलेजों और निजी प्रैक्टिस से जुड़े डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दीं। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ और जाँच: शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने चर्म, हड्डी, नेत्र, प्रसूति, दंत और सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श प्रदान किया। मरीजों को निःशुल्क दवाएँ वितरित की गईं और 34 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा, शिविर में ब्लड टेस्ट, शुगर जाँच और वजन माप जैसी सेवाएँ भी निःशुल्क प्रदान की गईं।

Adani Foundation Tamnar successfully organized Mega Health Camp in Village Kunjemura, Raigarh, Tamnar, Khabargali

स्थानीय समुदाय की सकारात्मक प्रतिक्रिया

कुल 157 मरीजों को इस हेल्थ कैंप से लाभ मिला। जरूरतमंद मरीजों को आगे भी आवश्यक फॉलो-अप की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय समुदाय ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की सलाह दी। लाभार्थियों के अनुभव: बीरबल यादव ने कहा, "मेगा हेल्थ कैंप में आज मैंने हड्डी रोग विशेषज्ञ की सलाह प्राप्त की है और मुफ्त दवा भी मिली है, जिसे पाकर मैं खुश हूँ। अदाणी कंपनी का इसके लिए धन्यवाद्।" संतोषी निषाद ने कहा, "मुझे देखने में तकलीफ हो रही थी। आज कैंप में अपनी आँखों की जाँच कराकर मैंने मुफ्त चश्मा प्राप्त किया, जिससे अब मुझे अच्छे से दिखाई दे रहा है। इसके लिए मैं अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद् देती हूँ।"

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक प्रतिनिधि श्री बिहारी लाल पटेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच श्री जयपाल भगत उपस्थित थे। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस तमनार के क्लस्टर हेड श्री मुकेश कुमार, गारे पेलमा 2 के साइट हेड श्री बिपिन कुमार सिंह, भू-विभाग प्रमुख श्री राघवेंद्र शर्मा तथा सीएसआर विभाग के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Adani Foundation Tamnar successfully organized Mega Health Camp in Village Kunjemura, Raigarh, Tamnar, Khabargali

समाज के समग्र विकास में योगदान

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखंड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढाँचागत विकास जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इस पहल से 100 से अधिक गाँवों के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं। इस सफल आयोजन के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

Adani Foundation Tamnar successfully organized Mega Health Camp in Village Kunjemura, Raigarh, Tamnar, Khabargali

 

Category