अगले 2 माह 2849 पदों पर होगी भर्ती, जून माह होंगे दो एग्जाम

There will be recruitment for 2849 posts in the next 2 months, two exams will be held in the month of June latest News hindi news big news Raipur News khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर आने वाले दो माह में पांच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें विकास आयुक्त छत्तीसगढ, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग आयुक्त आबकारी जैसे विभाग में भर्ती की जाएगी। सबसे ज्यादा भर्ती नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ छत्तीसगढ में 2215 पदों पर भर्ती की जाएगी।

व्यापम की इन विभागों में से आबकारी आरक्षक और जल संसाधन विभाग के उप अभियंता के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आबकारी आरक्षक के लिए 27 जून तक और उप अभियंता के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जुलाई में तीन परीक्षाएं

उप अभियंता : व्यापमं के जरिए लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग विभाग में उप अभियंता के कुल 234 पदों पर भर्ती की जाएगी। जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) के 105 पदों और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 16 पदों में भर्ती होगी। जल संसाधन विभाग के पदों के लिए आवेदन 20 जून शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। वहीं त्रुटि सुधार 21 जून से 23 जून तक कर सकेंगे। परीक्षा 20 जुलाई रविवार को आयोजित की जाएगी। वहीं लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) के कुल 96 पद उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के कुल 17 पदों में भर्ती की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के पदों के आवेदन पूरे हो गए है। इसकी परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट पर विजिट करें।

आबकारी आरक्षक

कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के आबकारी आरक्षक के रिक्त 200 पदों के लिए 27 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें आबकारी आरक्षक के 200 पदों की भर्ती की जाएगी। त्रुटि सुधार 28 जून से 30 जून तक किया जा सकेगा। परीक्षा 27 जुलाई रविवार को आयोजित की जाएगी। आवदकों को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

जल संसाधन विभाग के उप अभियंता के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी

सहायक विकास विस्तार अधिकारी: परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के कुल 200 पदों को भरा जाएगा। इसमें रिक्त और बैकलॉग 193 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, बैकलॉग दिव्यांगजनों के लिए 5 पद हैं।

नगर सैनिक छत्तीसगढ़ में नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ में रिक्त 2215 नगर सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए 22 जून को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसमें महिला नगर सैनिक, छात्रावास ड्यूटी के 1715 पद और नगर सैनिक जनरल ड्यूटी के 500 पद भरे जाएंगे।

Category