आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर कई राज्यों में प्रदर्शन, त्योहारी सीजन पर माहौल बिगाड़ने की साजिश

Protests erupt in several states over the "I Love Mohammed" poster, a conspiracy to disrupt the festive season. Hindi news big news latest News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लगाए गए ’आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के मामले में देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मुस्लिम समुदाय की ओर से महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और मध्यप्रदेश के शहरों में जुलूस निकाले गए हैं। इस दौरान कई स्थानों पर पथराव और पुलिस से भिड़ंत की सूचना सामने आई है। अब आशंका जताई जा रही है कि यह त्योहारी सीजन पर माहौल बिगाडऩे की साजिश हो सकती है।

कानपुर की घटना के विरोध में पिछले दिनों उन्नाव में जुलूस निकाला गया। इस दौरान उन्मादी नारे लगाए गए। उग्र भीड़ ने पुलिस पथराव किया। इसके बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी इसी तरह का बवाल हुआ और भीड़ ने पुलिस पर हमला किया। मामले में पुलिस ने आठ एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद नागपुर, हैदराबाद, मुंबई और गुजरात के कई शहरों में प्रदर्शन किए गए। खास बात है कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ‘आई लव मोहम्मद’ ट्रेड कर रहा है। देशभर में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों से आशंका जताई गई है त्योहारी सीजन पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है।

क्या है मामला

इस मामले की शुरुआत 5 सितंबर को कानपुर के सैयद नगर में शुरू हुई। बरावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय ने ’आइ लव मोहम्मद पोस्टर’ लिखा था। यह जगह हिंदू जागरण मार्ग पर थी, जहां पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। इस पर हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई। हिंदू पक्ष का आरोप था कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उनके पोस्टर को फाड़कर नया पोस्टर लगाया था। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि हिंदुओं ने उनका पोस्टर फाड़ा। इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टर लगाने पर एफआइआर नहीं हुई, बल्कि सार्वजनिक जगह पर बिना इजाजत टेंट लगाने और सौहार्द बिगाड़ने पर कार्रवाई हुई है।

Category