आईपीएस जीपी सिंह बहाल,अब डीजी की रेस में शामिल

IPS GP Singh reinstated, now in the race for DG, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) आखिरकार पुलिस महकमे के एक काबिल अफसर की ससम्मान वापसी हो गई। केंद्र सरकार के बाद अब एडीजी जीपी सिंह को राज्य सरकार ने भी बहाल कर दिया है। गुरुवार को गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया। जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति, राजद्रोह और ब्लैकमेलिंग केस में कार्रवाई की गई थी। नौकरी मिलते ही जीपी सिंह डीजी की रेस मे शामिल हो गए हैं। बता दें पूर्व कांग्रेस शासनकाल में राजद्रोह, आय से अधिक संपत्ति, ब्लैकमेलिंग केस जैसे मामले रोपित करते हुए कार्रवाई की गई थी जो सब गलत साबित हुए।

Category