
मोदी 2 नवंबर को कांकेर में लेंगे चुनावी सभा
4 नवंबर को भी दुर्ग में मोदी की आमसभा प्रस्तावित
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। सभी केंद्रीय नेताओं का आने-जाने का सिलसिला जारी है। सभी प्रचार-प्रसार के साथ ही अपने प्रत्याशियों का समर्थन करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे सभी 4 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 2 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे करीब तीन घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे और रायपुर आकर हेलीकॉप्टर से कांकेर जाएँगे। पीएम श्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा पूरी तरह राजनीतिक रहेगा। 2 नवंबर के बाद 4 नवंबर को भी दुर्ग में विशाल आमसभा प्रस्तावित है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम श्री मोदी विशेष विमान से दोपहर करीब 1.55 बजे रायपुर पहुंचेंगे, रायपुर विमानतल से 2 बजे हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए रवाना होंगे, कांकेर में दोपहर 2.45 से शाम 4 बजे तक चुनावी सभा में शामिल होंगे और करीब 4.10 बजे कांकेर से रवाना होकर शाम 5 बजे रायपुर आएंगे, फिर रायपुर से विशेष विमान से शाम 5.05 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम श्री मोदी का रायपुर और कांकेर दोनों स्थानों के हेलीपैड में स्वागत किया जाएगा।
गौरतलब है कि पीएम श्री मोदी कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जीताने की अपील करेंगे। इसके पहले पीएम श्री मोदी की बस्तर, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़ और रायपुर में एक-एक सभा हो चुकी है।
- Log in to post comments