आज रेडियो मिर्ची पर ब्यूटी और हेयर टिप्स देंगी हेयर स्पेशलिस्ट ट्रांसगर्ल निकिता

Transgirl, Winner Bajaj, Nikki Bajaj, Radio Mirchi 98.3, International Women's Day, Beautician, Hair Specialist, Modeling, Miss International Transquin, Instagram, Mount Friendship Peak, Trans Gender, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रेडियो 98.3 पर सोमवार शाम 5 से 8 बजे तक सुन सकेंगे

Transgirl, Winner Bajaj, Nikki Bajaj, Radio Mirchi 98.3, International Women's Day, Beautician, Hair Specialist, Modeling, Miss International Transquin, Instagram, Mount Friendship Peak, Trans Gender, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी की खूबसूरत ट्रांसगर्ल विजेता उर्फ निक्की बजाज रेडियो मिर्ची 98.3 पर शाम 5 से 8 बजे तक एक कामयाब ब्यूटीशियन और हेयर स्पेशलिस्ट होने के नाते ब्यूटी और हेयर टिप्स देंगी। आपको बता दें कि विजेता एक प्रोफेशनली हेयरस्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट हैं। इसके अलावा वे मॉडलिंग भी करती हैं। उनका लछ्य मिस इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन बनना हैं जिसकी तैयारी में वो लगी हैं। विजेता ने ख़बरगली को बताया कि रेडियो मिर्ची ने महिला दिवस पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर उनकी अपनी लाइफ की स्टोरी का वीडियो भी शेयर किया है। विजेता ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनका भिलाई में सम्मान भी किया जाएगा।

माउंट फ्रेंडशिप पीक फतह कर चुकी है विजेता

छत्तीसगढ़ के ट्रांस जेंडर शिक्षा, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में दमखम दिखा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही ब्यूटीशियन ‘विजेता बजाज’ ने हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखला की ऊंची चोटियों में से एक माउंट फ्रेंडशिप पीक फतह किया है। पर्वतमाला की चोटी पर पहुंचकर देश का तिरंगा लहराकर इन्होंने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के साथ ही लिम्का बुक आफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बता दे 17,348 फीट की ऊँचाई पर खड़ा फ्रेंडशिप पीक है और इस शिखर की ओर बढ़ना कुछ कम नहीं है। इस ट्रैकिंग में विजेता के साथ देश के 25 ट्रांस जेंडर ने हिस्सा लिया था।