आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी

Fifth list of Aam Aadmi Party candidates released, Chhattisgarh Assembly elections, Khabargali

रायपुर (khabargali) आम आदमी पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं. जिसमें रामानुजगंज से नीलम ठाकुर, मरवाही से भावेश वरकडे, बेलतरा से राकेश यादव, शक्ति से अनुभव तिवारी, पामगढ़ से श्यामलाल बंजारे, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी, रायपुर उत्तर से विजय झा, संजारी बालोद से चौवेन्द्र साहू, पाटन से अमित हिरवानी, साजा से वीर वर्मा, बेमेतरा से प्रमोद साहू को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि पार्टी ने अब तक 52 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.

Fifth list of Aam Aadmi Party candidates released, Chhattisgarh Assembly elections, Khabargali

 

Category