अमेरिका ने रिकॉर्ड 90,000 भारतीय छात्रों को जूून से अगस्त में दिया वीजा

America gave visas to a record 90,000 Indian students from June to August, one in every four student visas issued worldwide was to an Indian, Khabargali

अमेरिकी राजदूत बोले- हर पांच में से एक भारतीय

दुनियाभर में जारी हर चार छात्र वीजा में एक भारतीय को

नई दिल्ली (khabargali) अमेरिका ने बीते तीन महीने के दौरान भारत के 90 हजार छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने देश का वीजा दिया। यह भारतीय छात्रों को मिलने वाले अमेरिका वीजा के लिहाज से एक नया रिकॉर्ड है। यह जानकारी भारत में अमेरिका के राजदूत की तरफ से दी गई है। उन्‍होंने बताया कि इस गर्मियों में रिकॉर्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए गए हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अदान-प्रदान के नजरिए से ऐतिहासिक मील का पत्‍थर है। भारत वर्तमान में अमेरिका में 20% से अधिक अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है।मौजूदा साल में दो लाख से ज्‍यादा भारतीय स्‍टूडेंट अमेरिका में पढ़ाई के लिए जा चुके हैं।

अगर दुनियाभर में जारी किए जाने वाले अमेरिकी छात्र वीजा की बात करें तो हर चार में से एक छात्र वीजा भारतीय को मिला। जून से पहले तक हर पांच छात्र वीजा में एक भारत से जारी होता था।

 अमेरिकी दूतावास की तरफ से सोमवार को एक्स पर की गई एक पोस्ट में यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा है, भारत में अमेरिकी मिशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस साल जून, जुलाई और अगस्त के बीच रिकॉर्ड 90 हजार से अधिक छात्र वीजा जारी किए। इस गर्मी में दुनियाभर में लगभग चार में से एक छात्र वीजा भारत में जारी किया गया।

50 फीसदी से अधिक कम प्रतीक्षा समय

 अमेरिकी दूतावास ने इसके साथ ही उन छात्रों को बधाई भी दी, जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने के लिए अमेरिका जाना चुना है। हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि पहली बार पर्यटक वीजा साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा समय 50 फीसदी से अधिक कम हो गया है।

जी- 20 मे हुआ शिक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका का समझौता

 भारत में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्‍मेलन के इतर अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। इसी दौरान दोनों देशों के बीच शिक्षा क्षेत्र में साझेदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर भी हस्ताक्षर हुए।

पिछले साल 125,000 भारतीय छात्रों को वीजा

भारत में अमेरिका के कांसुलर मामलों के कार्यवाहक मंत्री ब्रेंडन मुलार्की ने जून में जोर देकर कहा था, “पिछले साल, रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया गया था, जो किसी भी अन्य देश के लिए जारी किए गए वीजा से अधिक है।”