राजस्थान में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा, 4 व्यक्तियों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

Another horrific road accident in Rajasthan, 4 people died a painful death after being burnt alive. Hindi latest News big News khabargali

राजस्थान (खबरगली)  राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं है। बालोतरा में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 4 व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। साथ ही एक गंभीर रुप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया है। ये सभी सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के निवासी है।

आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग

जानकारी के मुताबिक गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे। यहां एक होटल में खाना खाने के बाद वे रात को वापस लौट रहे थे। सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।

ट्रेलर चालक ने स्कॉर्पियो के चालक को बाहर निकाला

ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल रहा। इसी दौरान आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया।

जलने से चारों के शवों की पहचान संभव नहीं, डीएनए जांच होगी

आग इतनी विकराल थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए। कुछ ही मिनटों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। चारों के शव पूरी तरह जल जाने से पहचान संभव नहीं हो पाई है। डीएनए जांच के बाद ही पहचान की प्रक्रिया होगी।


घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अफसर

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। RGT कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े, हादसे की जांच शुरू

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जले हुए वाहन और पोटलियों में रखे अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े। पूरे गुड़ामालानी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। फिलहाल प्रशासन ने हाईवे को क्लियर करवा दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Category