4 people died a painful death by burning alive. big news latest news khabargali

राजस्थान (खबरगली)  राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं है। बालोतरा में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 4 व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। साथ ही एक गंभीर रुप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया है। ये सभी सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के निवासी है।

आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग