अमेरिकी नेवी का हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट दक्षिण चीन सागर में क्रैश, हादसे के बाद मचा हड़कंप

US Navy helicopter and fighter jet crash in South China Sea, causing panic hindi News big News latest News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) प्लेन क्रैश और हेलीकॉप्टर क्रैश के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। सबसे एडवांस मानी जाने वाली अमेरिका  की सेना भी इससे अछूती नहीं है। अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स में भी इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं और हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। रविवार को अमेरिकी नेवी का एक हेलीकॉप्टर और एक फाइटर जेट दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गए।

30 मिनट के अंतराल में हुए दोनों हादसे

अमेरिकी नेवी के हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट के दक्षिण चीन सागर में क्रैश होने के हादसे 30 मिनट के अंतराल में हुए। पहले नेवी का एक MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गया। इसके 30 मिनट बाद ही अमेरिकी नेवी का एक F/A-18F सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट भी दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गया।

रूटीन फ्लाइट ऑपरेशन्स के दौरान हुए हादसे, मचा हड़कंप

अमेरिकी नेवी का MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर और F/A-18F सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट इलाके में रूटीन फ्लाइट ऑपरेशन्स के दौरान क्रैश हुए। इससे हड़कंप मच गया।

नहीं हुआ कोई भी हताहत

दोनों क्रैश में कोई भी हताहत नहीं हुआ। MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें सवार 3 क्रू मेंबर्स को सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने तुरंत बचा लिया। इसके बाद F/A-18F सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट के क्रैश होने पर भी सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने दोनों पायलटों को बचा लिया। यूएस पैसिफिक फ्लीट के प्रवक्ता ने सभी के सुरक्षित होने और किसी तरह की चोट न लगने की पुष्टि की।

जांच हुई शुरू

अमेरिकी नेवी का हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट किस वजह से दक्षिण चीन सागर में क्रैश हुए, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड गठित किया गया है और जांच शुरू भी कर दी गई है।

Category