मोहाली (खबरगली) गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी के साथ 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। सिंगर रघुवंशी को फोन कॉल कर यह धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है। इस पूरे मामले में मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की पहचान राहुल कुमार नागड़े के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल की मुलाकात हंसराज रघुवंशी से उज्जैन के मंदिर में हुई थी। वहीं से उसने गायक के करीब आने की कोशिश शुरू की। आरोपी गायक की शादी में भी बिना निमंत्रण पहुंचे था और वहां मौजूद स्टाफ से दोस्ती कर सभी के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए थे।
इसके बाद किसी कारणवश गायक ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे वह नाराज हो गया और इस तरह की साजिश रचने लगा। अब जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए गायक की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।
उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया और गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध होने का दावा किया. शिकायत के अनुसार, राहुल ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जीरकपुर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Log in to post comments