अमित शाह ने लंबे मंथन के बाद बनाई विशेष चुनावी रणनीति ...

Union Home Minister Amit Shah's election brainstorming with top leaders in Raipur, election campaign will begin, BJP, assembly elections in Chhattisgarh 2023, khabargali

कल देर रात रायपुर में शीर्ष नेताओं के साथ ली बैठक आज सुबह सम्मान समारोह के बाद लौटे दिल्ली

रायपुर (khabargali) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर पहुंचे।उनके साथ छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया भी रायपुर आए । वें एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ देर रात विशेष बैठक की। आज रविवार सुबह 10:45 बजे वे वापस दिल्ली लौट गए। इसके पहले शाह ने पांच जुलाई को रायपुर में बैठक की थी। एक महीने के भीतर रायपुर में यह उनका दूसरा दौरा था।

सिर्फ साव ने किया स्वागत

सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत करने 22 लोगों के नाम तय थे मगर रायपुर आते ही अमित शाह ने एयरपोर्ट पर अधिक नेताओं से मिलने-स्वागत करने पर रोक लगा दी। कह दिया कि सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष आए। इसके बाद अरुण साव ने ही शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

विशेष चुनावी रणनीति बनाई

पार्टी सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने विशेष चुनाव अभियान चलाने की रणनीति बनाई है। इसके स्वरूप को पार्टी जल्द ही सामने लाएगी। पिछली पांच जुलाई को उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी को विधानसभावार पार्टी की स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी। इस पर कमजोर परफार्मेंस वाली सीटों पर घंटों मंथन किया गया। इसके अलावा उन चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिससे सत्ता की राह आसान हो सके। शाह ने आरोप पत्र समिति और घोषणा पत्र समिति के कामों पर अब तक का ब्यौरा लिया। राज्य की कांग्रेस सरकार की कमजोरियों को उजागर करने के लिए उन्होंने प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा में भाजपा की ओर से पेश किए गए आरोप पत्र को जमीनी स्तर पर भी उठाने के निर्देश दिए हैं।

प्रभावी जनों को जोड़ने की रणनीति

शाह ने प्रदेश में विधानसभावार समाज के प्रभावशाली लोगों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति बनाई है। उन्होंने मौजूदा विधायकों की सक्रियता, नए चेहरों को टिकट, कमजोर स्थिति वाली सीटों को मजबूत कैसे करें, इन बिंदुओं पर चर्चा की। अक्टूबर-नवंबर में चुनाव है इसके तीन महीने पहले चुनाव समन्वय समिति व चुनाव अभियान समिति के मुद्दों पर चर्चा की। शाह ने जल्द से जल्द विभिन्न अलग-अगल समितियों को गठित करके उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय अन्य शामिल रहे।

शाह का हुआ सम्मान

Union Home Minister Amit Shah's election brainstorming with top leaders in Raipur, election campaign will begin, BJP, assembly elections in Chhattisgarh 2023, khabargali

भाजपा भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर ऑडिटोरियम बिल्डिंग में रविवार को अमित शाह का सम्मान कार्यक्रम रखा गया ।इस दौरान सहारा कंपनी के पीड़ितों ने भी अमित शाह से मुलाकात की। सहारा कंपनी के पीड़ितों ने शाह से मिलकर धन्‍यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में मात्रात्मक त्रुटि के कारण 12 अनुसूचित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने, महरा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने और सहारा पीड़ित परिवारों की रुकी हुई राशि वापस बनाए गए पोर्टल के लिए अमित शाह को धन्यवाद दिया गया। भाजपा के विभिन्न प्रतिनिधिमंडल के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और अमित शाह का धन्यवाद दिया।

दो सहारा सहायता केंद्र खुलेगा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम के बाद अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

ये है छत्‍तीसगढ़ राज्‍य की 12 जनजाति

(1) भारिया भूमिया (भूईया, भूईयाँ, भूयां, भूइया भियां), (2) धनवार (धनुहार, धनुवार), (3) नगेसिया (नागासिया) के समानार्थी किसान, (4) सवर, सदरा के साथ संवरा, सौंरा (5) धांगड, (6) बिंझिया, (7) कोड़ाकू, कोडाकू, (8) कोध कॉद, (9) भारिया (भरिया), (10) पंडो पन्डो पण्डो, ( 11 ) गोंड गॉड (12) गदबा समुदाय शामिल है।

Category