
कहा - दिल्ली चुनाव के नतीजों ने छग़ के कार्यकर्ताओं में दुगनी ऊर्जा आ गई
रायपुर (खबरगली) रविवार को राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार का शोरगुल थमने से पूर्व भाजपा ने भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में निकाय चुनाव के लिये अपना घोषणा पत्र जारी किया। ये घोषणा पत्र सांसद बृजमोहन अग्रवाल, प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर विधायकगणों में राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित थे।
पार्टी का घोषणापत्र जारी करते सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, दिल्ली के रिजल्ट के बाद छग़ के कार्यकर्ताओं में दुगनी ऊर्जा आ गई है। दिल्ली की जीत ऐतिहासिक जीत है , 27 साल बाद दिल्ली के दिल में बीजेपी बैठ गई है। इसके उन्होंने कहा कि, हम छग़ में सभी निकाय जीतेंगे। रायपुर की जनता ने पांच साल गड्ढे और गुंडागर्दी देखी है। अब आने वाले पांच साल सुनहरा पल और सुनहरा साल होगा। सभी जगह पर बेहतर सड़कों होंगी, सभी लोगों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे मच्छरों से मुक्ति मिलेगी। शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण का निराकरण हो गया है। चुनाव के बाद काम शुरू होगा। सुविधाओं से युक्त रायपुर शहर बनेगा। एक साल की उपलब्धि के साथ कई विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा निकाय चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा के नेता अपना दम दिखाएंगे।
- Log in to post comments