बच्चों की प्रतिभा निखारने, रायपुर में निशुल्क समर कैम्प का आयोजन

IMG khabrgali

रायपुर (खबरगली)। इग्ज़ैम ख़त्म हो चुके है और बच्चों की गर्मियों की छुट्टियाँ भी लग चुकी है ।वे इस छुट्टी को घर में बैठकर मोबाइल या अन्य विडीओ गेम में समय व्यतीत कर रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए “दि विस्तार फ़ाउंडेशन” और “मेरा साथी जन सेवा” सामाजिक संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रह है । उनके द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया जा रह है। जिसमें बच्चों के शारीरिक विकास हेतु आउट डोर और इनडोर खेल , नब्बे दशक के प्रसिद्ध खेल व छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल खिलाए जाएँगे साथ ही मानसिक विकास हेतु ड्रॉइंग पेंटिंग योगा मेडिटेशन ,आर्ट वर्क जैसे कार्यक्रम सिखाए जाएँगे। कार्यक्रम की शुरुआत चौबे कॉलोनी के दशहरा मैदान से हुई है ।

Img khabargali

संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि यह समर कैम्प लगभग २ माह तक चलेगा। इसका आयोजन रायपुर के विभिन्न क्षेत्र चौबे कॉलोनी , रायपुरा, चांगोरभाटा, सुंदर नगर, कोटा , पुरानी बस्ती जैसे क्षेत्रों में होगा। कार्यक्रम का आयोजन हर क्षेत्र में लगभग सात दिनो तक होगा। आज कार्यक्रम के पहले दिन बच्चों में ज़बर्दस्त उत्साह देखने को मिला और उम्मीद लगाई जा रही है आने वाले समय में भी बहुत से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से भूमिका सुनीता पाठक जी, रचना सिंह , ललिता साहू , पूनम अग्रवाल , कणिका अग्रवाल , हर्ष येउलकर , कुबेर रुंगटा, कृष्णा गोयल व अन्य संस्था के सदस्य निभा रहे है।