बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: रवि मित्तल होंगे नए जनसंपर्क आयुक्त, 10 आईएएस व 3 आईपीएस अफसरों के प्रभार बदले

Ravi Mittal will be the new Public Relations Commissioner, charge of 10 IAS and 3 IPS officers changed, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राज्य शासन ने मंगलवार देर शाम को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 और भारतीय पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक जशपुर जिले के कलेक्टर रवि मित्तल को आयुक्त जनसंपर्क के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव(आईपीएस) की सेवाएं अब गृह विभाग को वापस लौटा दी गई हैं। रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस हैं। कलेक्टर के तौर पर जशपुर उनका पहला जिला था। वे करीब दो साल से जशपुर में पोस्टेड थे। रवि साफ्ट स्पोकन, बैलेंस और रिजल्ट देने वाले आईएएस माने जाते हैं। उन्हें कांग्रेस शासन काल में जशपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया था। मगर निर्विवाद छबि के होने की वजह से नई सरकार बनने के बाद भी उन्हें वहां कंटिन्यू करना बेहतर समझा गया। चूकि जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है, इसलिए रवि मित्तल की वर्किंग से वे वाकिफ थे।

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या और उसके बाद बवाल को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रोहित व्यास व पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे को हटा दिया है। सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के स्थान पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे की जगह 5वीं बटालियन जगदलपुर के सेनानी प्रशांत कुमार ठाकुर को सूरजपुर जिले का पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। जबकि रोहित व्यास को जशपुर जिले के कलेक्टर व एमआर अहिरे को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात के पद पर पदस्थ किया गया है। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचलाक जन्मेजय महोबे को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक महिला व बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिंश के प्रबंध संचालक जगदीश सोनकर को संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। राज्य कौशल विकास अभिकरण के सीईओ विजय दयाराम के. को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। नगरपालिक निगम कोरबा की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई को सीईओ जिला पंचातय बस्तर, जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सीईओ कुमार बिश्वरंजन को उप सचिव मंत्रालय, दंतेवाड़ा के अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) जयंत नाहटा को सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।

Ravi Mittal will be the new Public Relations Commissioner, charge of 10 IAS and 3 IPS officers changed, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category